ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। इंदिरापुरम मे रहने वाले निपुन नंदा एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो सड़कों पर रहने वाले बेजुबानों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। भीषण गर्मी में बेजुबानों के लिए पानी का प्रबंध करना हो या सर्दियों मे इन बेजुबानों के लिए घर से लेकर उनके कपड़े, बोरियां, गद्दों का इंतजाम करना हो। निपुन नंदा पिछले दस वर्षों से बेजुबानों की सेवा कर  रहे हैं। 

साथ ही पशु क्रूरता के मामलों में भी निपुन ऐक्टिव रहते हैं। उनका कहना है कि किसी भी पशु को पत्थर / लात / डंडे आदि से मारना या उसकी जगह से हटाना, प्रताड़ित करना अथवा जान से मारना, ऐसा कोई भी ऐसा काम करना जिससे उसको कष्ट या  पीड़ा पहुंचे, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (PCA ACT 1960  Section 11) एवं BNS की धारा 325 के तहत एक दण्डनीय अपराध है। इसलिए बेजुबानों को किसी भी तरह से प्रताड़ित न करें। 

अगर आसपास के क्षेत्र में किसी भी पशु के साथ कोई क्रूरता करता पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई भी की जाती है। पशु कोई चीज नहीं एक जीवित जीव है जो हमारी करुणा, सम्मान, दोस्ती और  प्यार के योग्य है। सभी से अपील है कि अपने घरों के आसपास रह रहे बेजुबानों का थोड़ा सा ध्यान ज़रूर रखें कि वह किसी तकलीफ में तो नहीं है। क्यूंकि वो खुद बोलकर आपको अपनी तकलीफ बता नहीं सकते। 

निपुन नंदा का मोबाइल नंबर 8130759977 है।



Share To:

Post A Comment: