ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम जलालाबाद में हुई दर्जनों गौमाताओं की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। घटना स्थल पर पहुँची गो प्रतिष्ठा आंदोलन की टीम ने बताया कि कई गौमाताएँ गर्भवती थीं — जिन्हें क्रूरता से मारा गया।

इस वीभत्स कृत्य के विरोध में गऊ रक्षक दल – उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों की गिरफ्तारी, उनकी संपत्ति की जब्ती, विशेष निगरानी दल के गठन और पुलिस जवाबदेही की माँग की गई।

कार्यक्रम का संचालन गऊ सेवक पवन तोमर ने किया। बालाजी मंदिर के महंत श्री मछंदर पुरी महाराज मुख्य अतिथि रहे। सहयोग में महेश कुमार आहूजा, डॉ सीताराम, पंडित सौरभ कृष्ण शास्त्री, सुमित शर्मा सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे।

सभा में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि अब गो–हत्या किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी, चाहे इसके लिए संघर्ष ही क्यों न करना पड़े। संगठनों ने यह भी माँग की कि गौ माता को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित किया जाए, क्योंकि वही भारतीय संस्कृति की आत्मा है।



Share To:

Post A Comment: