ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि आवासीय कालोनियों के प्रबंध तंत्र से जुडी विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं बहु-मंजिला बिल्डिंग (अपार्टमेंट्स) के उचित रख-रखाव, जन सुविधाओं का अभाव एवं लिफ्टस आदि से सम्बन्धित समस्याओं से सम्बन्धित निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
इस प्रकार की समस्याओं से एक तरफ वहाँ के निवासियों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर भविष्य में अप्रिय घटना/आपदा होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अतः आवासीय कालोनियों के प्रबंध तंत्र से जुडी विभिन्न शिकायतों एवं बहुमंजिला बिल्डिंग (अपार्टमेंट्स) के उचित रख-रखाव, जन सुविधाओं का अभाव एवं लिफ्टस आदि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद-अध्यक्ष, सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त—सदस्य, डिप्टी रजिस्ट्रार, चिट्स, फण्ड एवं सोसाईटीज गा०बाद—सदस्य व सम्बन्धित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी—सदस्य को अधिकारियों की टास्क फोर्स का गठन किया जाता है।
उपरोक्तानुसार गठित टास्कफोर्स भविष्य में प्राप्त होने वाली शिकायतों / समस्याओं का आपसी समन्वय स्थापित कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करेगी।



Post A Comment: