ग़ाज़ियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में सोमवार 13 अक्टूबर को प्रभारी प्रवर्तन जोन-06 के नेतृत्व में इन्दिरापुरम आवासीय योजना के अन्तर्गत शक्तिखण्ड-1 के भूखण्ड संख्या-333/10 पर पूर्व में प्राधिकरण द्वारा लगायी गयी सील को निर्माणकर्ता आलोक विक्रम द्वारा तोड़ कर निर्माण करने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
शक्तिखण्ड-2 के भूखण्ड संख्या-90 के निर्माणकर्ता आलोक विक्रम एवं अहिंसाखण्ड-2 के भूखण्ड संख्या-07 के निर्माणकर्ता शिवदीप त्यागी के अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त शक्तिखण्ड-2 के भूखण्ड संख्या-89 के निर्माणकर्ता सन्दीप एवं नीतिखण्ड-1 के भूखण्ड संख्या-916 एवं 917 के निर्माणकर्ता अनिल अग्रवाल द्वारा किये गये अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-6, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-06 का समस्त स्टाफ व जीडीए पुलिस बल उपस्थित रहा। अवैध निर्माणों के विरुद्व ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्यवाही इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी।





Post A Comment: