ग़ाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ के निर्देशानुसार तथा थाना नंदग्राम के थानाध्यक्ष के मार्गदर्शन में, साइबर सेल टीम द्वारा “साइबर चौपाल” अभियान के अंतर्गत 6 अगस्त 2025 को सायं 5 बजे राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एम्पायर सोसाइटी में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें सतर्क रहकर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड, ओटीपी शेयरिंग, फेक लिंक, सोशल मीडिया से जुड़े खतरे व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अरुण कुमार (प्रभारी, साइबर सेल नंदग्राम), विक्रांत सिंह (चौकी प्रभारी, मोरटा, राजनगर एक्सटेंशन), संगोष्ठी संयोजक तेजस चतुर्वेदी (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, युवा विभाग - भारत तिब्बत समन्वय संघ), दीपांशु मित्तल (वरिष्ठ समाजसेवी) ने सहभागियों को संबोधित किया।

संगोष्ठी में राज एम्पायर सोसायटी के दर्जनों जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से राजवीर सिंह, एस. के. पांडे, प्रवीण अधिकारी, नरेश शर्मा, पवन सिंघल, ललित शर्मा, बैरिस्टर, शिवेंद्र कुमार माथुर, रूबल, करन दत्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों एवं वक्ताओं ने साइबर सुरक्षा को लेकर ऐसे आयोजनों की महत्ता पर बल दिया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की आवश्यकता पर सहमति जताई।



Share To:

Post A Comment: