नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। मंगलवार 5 अगस्त को सिक्किम हाउस, नई दिल्ली में सिक्किम के  राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर  द्वारा प्रसिद्ध कथाकार वंदना यादव की यात्रा-वृत्तांत पुस्तक 'सिक्किम: एक स्वर्ग और भी' का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कथाकर वन्दना यादव, अद्विक पब्लिकेशन के निदेशक अशोक गुप्ता, सेवानिवृत्त कर्नल पी. के. यादव, कर्नल मुकेश कुमार, विशाल पांडेय, जोया खान और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में महामहिम ओम प्रकाश माथुर  ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि सिक्किम वास्तव में धरती पर एक स्वर्ग है। उन्होंने लेखक वंदना यादव और अद्विक पब्लिकेशन को इस सुंदर कृति के प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर अद्विक पब्लिकेशन की ओर से अशोक गुप्ता ने महामहिम को ‘किआन गौरव स्मृति चिन्ह’ भेंट कर सम्मानित किया।



Share To:

Post A Comment: