ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। महागुन मेंशन-2, वैभव खण्ड,  इंदिरापुरम के निवासियों ने 5 अगस्त 2025 को वर्ष 2025-26 के लिए अपनी नई प्रबंधन समिति का चुनाव किया।

इस बार केवल 10 निवासियों ने नामांकन भरा और सभी 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए, जो समुदाय में आपसी सहमति और एकता को दर्शाता है। यह पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार है जब समिति निर्विरोध चुनी गई है।

चुनाव के बाद, नव-निर्वाचित समिति ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया:

श्री प्रदीप सिंह – अध्यक्ष

श्री अतुल शर्मा – उपाध्यक्ष

श्री अम्बरीश रस्तोगी – महासचिव

श्री राजेश गुलेरिया – कोषाध्यक्ष

MM2 समुदाय को नई समिति के नेतृत्व में एक सफल और सहयोगपूर्ण वर्ष की प्रतीक्षा है।



Share To:

Post A Comment: