ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रोटरी क्लब चिरंजीव विहार द्वारा तीज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर डॉ. अजय कुमार ने क्लब की नई अध्यक्षा मोनिका कौशल को कॉलर पहनाकर उनके अध्यक्ष पद का औपचारिक स्वागत किया। साथ ही श्वेता गुप्ता ने सचिव पद का कार्यभार संभाला। 

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने तंबोला, पास द हैट, म्यूजिकल चेयर और डांस जैसी मनोरंजक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। सभी विजेताओं को उपहार भी प्रदान किए गए।

इस रंगारंग और खूबसूरत शाम को और भी यादगार बनाने में मोनिका कौशल और श्वेता गुप्ता के साथ-साथ मनोज गुप्ता, अर्चना गुप्ता, डॉ. अजय कुमार, सुरिंदर मोहन कौशल, गौरव गुप्ता, संजय गुप्ता, पूनम गुप्ता, स्मृति खुराना, अतुल खुराना, संजय सिरोही, सारिका सिरोही, प्रीति वत्स, पियूष वत्स, रुचिर कौशल, कनुषा, समृद्धि, नव्या और ऋधिमा गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर इस पारंपरिक त्योहार की खुशियाँ मनाईं और एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएँ दीं।



Share To:

Post A Comment: