नोएडा : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 21 जुलाई को अर्थ पैराडाइज़ स्कूल ने वंदे भारत संस्था में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर वंदना सोनी का भव्य स्वागत किया।
अर्थ पैराडाइज़ स्कूल, सेक्टर 31, नोएडा की प्रिंसिपल सुषमा अवाना, मैनेजर राहुल अवाना एवं वाइस प्रिंसिपल पूजा अवाना ने ज्ञान दीदी वंदना सोनी को जो 'वर्दना फाउंडेशन' की संस्थापक भी हैं, पुष्प देकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह में अरूण कुमार (पर्यावरण अध्यक्ष) 'वर्दना फाउंडेशन ऑफ इंडिया' ने बहुत ही उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्कूल की लगभग 200 छात्राएं स्वागत समारोह में सम्मिलित हुईं।
इस मौके पर वंदना सोनी ने छात्राओं को "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रिंसिपल सुषमा अवाना तथा छात्राओं को विश्वास दिलाया कि वो भविष्य में भी समय समय पर स्कूल आती रहेंगी तथा सभी को महत्वपूर्ण जानकारी देती रहेंगी।
अंत में प्रिंसिपल सुषमा अवाना ने वंदना सोनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप समय निकाल कर स्कूल आईं एवं छात्राओं से बातचीत की। इसके लिए हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं। अरूण कुमार ने इस भव्य स्वागत समारोह की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
Post A Comment: