Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रोटरी क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी ने हंस सीड्स कंपाउंड में आयोजित एक शांत और सार्थक कार्यक्रम के साथ नए रोटरी वर्ष का स्वागत किया। सुबह की शुरुआत पवित्र हवन से हुई, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष आर.टी.एन. भारती गर्ग के नेतृत्व में सफल कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगा गया।

पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति रोटरी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, क्लब ने परिसर में 25 पौधे लगाए - जो विकास, स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण सेवा का एक जीवंत प्रतीक है। रोटेरियन सदस्यों ने पूरे उत्साह से उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर सामुदायिक देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों को प्रतिध्वनित किया।अध्यक्ष भारती गर्ग ने कहा, यह न केवल एक नए रोटरी वर्ष की शुरुआत है, बल्कि एक हरियाली भरे, अधिक जागरूक भविष्य की ओर एक कदम है। उन्होंने सभी सदस्यों को उनकी उपस्थिति और उनके उत्साह के लिए समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस प्रेरणादायक शुरुआत के साथ रोटरी स्मार्ट सिटी प्रभाव, समावेशन और नवाचार के एक वर्ष की ओर इसी तरह अग्रसर रहे ऐसी मंगल कामना की गई। इस अवसर पर सुभाष जैन, बबीता जैन, राकेश छारिया, अजय सिंह, आरती सिंह, रचना गुप्ता, सचिन गुप्ता, संदीप जैन एवं राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Share To:

Post A Comment: