ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सावन की घटाओं एवं खुशहाल मौसम में प्रत्येक वर्ष की भांति तीज एवं रक्षाबन्धन के अवसर पर विभावरी संस्था द्वारा 28वें विशाल मेले का आयोजन 19 जुलाई - 20 जुलाई 2025 को ट्रिनिटी वेंकटहाल, निकट केडीबी स्कूल, कवि नगर, गाजियाबाद में किया जा रहा है।
विभावरी एक सामाजिक संस्था है जो कि समाज उत्थान में अपनी उत्कर्ष भुमिका र्निवाह कर रही है। विभावरी द्वारा यह मेला एक ऐसा उत्तम प्रयास है जो कि समाज में महिलाओं को व्यवसायिक रूप से अपने व्यवसाय को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच देता है। यहां बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ ये अपने उत्पादों को एक नया आयाम देती हैं। इस संस्था की चेयरपर्सन पिंकी मंगल हैं।
विभावरी मेले का उदघाटन दिनांक 19 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेत्री (नीलम कोठारी) द्वारा किया जायेगा।
मेले में हस्तशिल्प, ज्वैलरी, डिजायनर वस्त्र, घर का जरूरी सामान, पेंटिग तथा विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टाल लगाये जाते हैं। प्रत्येक वर्ष मेले में सभी वर्गों के स्त्री पुरूष तीज एवं रक्षाबन्धन के लिए खूब खरीददारी करते हैं। गाजियाबाद शहर में लगने वाला यह एक अनोखा मेला है जिसमे सभी प्रकार के सांस्कृतिक रंग होते हैं। मेला पूर्णतया वातानुकुलित होता है जो कि खरीददारी का मजा और भी बढ़ा देता है। मेले में मेंहदी प्रतियोगिता, उत्तम वस्त्र आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर महिला ओर बच्चे प्रफुलित होते हैं। प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये जाते हैं।
मेले का प्रबन्धन विभावरी हाउसवाइफ एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। मेले में प्रवेश निशुल्क है।
इस मौके पर पिंकी मंगल ने कहा कि यह तो निश्चित है कि आपने आने वाले त्यौहारों पर शापिंग के लिए कुछ न कुछ तो सोच कर रखा ही होगा, अगर नही, तो जल्दी से अपनी लिस्ट बना लें। मेले में आपको वो सभी कुछ मिलेगा जो आपने सोचा है। तो तैयार हो जाइये शापिंग के लिए।
मेले में खाने के अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर संस्था की फाउंडर चेयरपर्सन पिंकी मंगल, अध्यक्ष चारु जैन, कोषाध्यक्ष आशिमा जैन, रितु, सोनल, संगीता अग्रवाल, शिखा गर्ग, बबीता गुटगुटिया, रचना जैन एवं राधिका आदि उपस्थित रहीं।
Post A Comment: