नोएडा : प्रदीप तिवारी। मानसून के दस्तक के बाद अचानक से दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जहाँ पिछले दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि शनिवार और रविवार दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार 30 जून को जब लोग अपने अपने दफ्तर जा रहे थे तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। ऐसे में बाइक सवार लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पर्थला चौक के पास खड़े हो कर बारिश से अपना बचाव करते दिखे। तभी वहाँ तैनात महिला ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी आकर सभी बाइक सवारों से अभद्रता करते हुए सभी को वहाँ से जाने के लिए कहने लगीं। लोगों ने उस महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कहा भी कि थोड़ी सी बारिश कम होते ही हम यहाँ से चले जाएँगे। मगर महिला पुलिसकर्मी असंवेदना दिखाते हुए सबको वहाँ से भगाने लगी और गाड़ियों के चालान काटने की धमकी भी देने लगी। 

लोगों के विरोध के बाद उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को वहाँ बुला लिया। वहाँ आये पुलिस अधिकारियों का रवैया भी वैसा ही रहा जिससे दफ़्तर जा रहे लोगों को मजबूरन बारिश में भीगते हुए जाना पड़ा। आखिरकार सवाल यह है कि पुलिस आम नागरिकों के साथ ऐसा सुलूक क्यों करती है जबकि उनको इसी जनता की सेवा के लिए कार्यरत किया जाता है।



Share To:

Post A Comment: