आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण हेतु इंदिरापुरम, महिला मंडल द्वारा स्वर्ण जयंती पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया।
किरण गुप्ता एवं रेनू अग्रवाल के नेतृत्व में बहुत ही मनोरंजक कार्यक्रम हुआ जिसमें इंदिरापुरम और वैशाली की लगभग 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया। तंबोला और कई अन्य गेम्स खेले गए, सभी महिलाएं अपने घरों से तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाई थी, जिसका सभी ने मिलजुल कर लुत्फ़ उठाया। पार्क में गंदगी न हो इस बात का खास ध्यान रखा गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर एग्रोनिका इंडिया चाय के डायरेक्टर अमित , प्रिया गर्ग की तरफ से सभी को चाय के पैकेट वितरित किए गए। भारती जी द्वारा बनाए केक को काटकर सभी ने एक दूसरे को महिला दिवस की बधाई दी। क्षेत्रीय पार्षद श्री धीरज अग्रवाल की पत्नी नुपुर अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुई और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संध्या, रेनू, अनू, कविता, रमा, ममता, अंजू ,रेखा , शाल्वी, कमलेश, समता, सुषमा, वर्षा डॉ.मेघा, ऋतु, कल्पना ,आदि महिलाएं सम्मिलित हुईं।
Post A Comment: