ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 26 फरवरी को शिप्रा रिवेरा प्राचीन हनुमान मंदिर इंदिरापुरम में शिवरात्रि जलाभिषेक बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। लगभग 2000 भक्तों ने सुबह पांच बजे से पंक्तिबद्ध हो भोलेनाथ की अर्चना दूध दही शहद जल चन्दन बैल पत्र भांग धतूरा आदि चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण हेतु सपरिवार आशीर्वाद लिया। इस मौके पर महिलाओं एवं युवा बालिकाओं युवतियों में श्रद्धा भक्ति का रंग चढ़ा दिखा। 

इस अवसर पर मंदिर में  सामुहिक विशैष आरती महाकुंभ एवं हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। चारों पहर सामुहिक रूद्राभिषेक कार्यकम आयोजित किया गया। भक्तों को चंदन तिलक प्रसाद स्वरूप बेर फल ठंडाई बांटी गई एवं भंडारा गेट नं 1 पर किया गया। 

इस अवसर पर दिनेश शर्मा, विजय श्रीवास्तव, अक्षय शर्मा, भुवन रावत, प्राण मल्होत्रा, अजय कौशिक, प्रवीण सिंह, चन्दन कुमार, हरीश रावत, हेमन्त कुमार वाजपेयी, पंडित जीवैश मिश्रा, पंडित प्रमोद तिवारी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।



Share To:

Post A Comment: