ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। आर्य समाज मंदिर में शनिवार 22 फरवरी को स्वर्णकार समाज का परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्वर्णकार समाज के हितों को लेकर चर्चा हुई। 

कार्यक्रम की शुरुआत नए सदस्यों के परिचय से हुई। उसके बाद गीत संगीत के कार्यक्रम भी हुए। साथ ही वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम में एमपी, पश्चिमी यूपी और दिल्ली के स्वर्णकार भी आये तथा अपना समर्थन और सहयोग दिया।

इस मौके पर मधुबाला वर्मा ने शादी में कुंडली मिलान के बिना शादी करने पर जोर दिया।

सचिन स्वर्णकार ने कहा कि समाज के सभी लोगों की सकारात्मक सोच, सहयोगी रवैये और एकता से स्वर्णकार समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सही उम्र में बच्चों के रिश्ते ढूंढ़कर विवाह करने की अपील की।

इस दौरान गोल्डन क्लब के संस्थापक शेखर वर्मा ने कहा कि हम लोग ऐसे मिलन समारोह करते हैं ताकि समाज में बहुत प्रकार की विसंगतियां व कुरीतियां को आपस में मिल बैठकर दूर किया जा सके। साथ ही उन्होंने शादियों में फिजूल खर्ची न करने व दहेज रहित शादी की अपील की और सही उम्र में बच्चों के विवाह करने की अपील की।

समारोह के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित सहभोज में समाज के गणमान्य नागरिक डॉक्टर विनोद वर्मा, राजेश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, अमित वर्मा, दिनेश वर्मा, महेश वर्मा, सचिन वर्मा, रमेश, विनोद, सरित वर्मा, हरि शंकर वर्मा समेत समाज के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया।



Share To:

Post A Comment: