ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 7 अप्रैल को ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की प्रतिनिधिमंडल टीम ने ग़ाज़ियाबाद के नवनियुक्त जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर से शिष्टाचार भेंट की और उनका औपचारिक स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

इस मुलाक़ात के दौरान एसोसिएशन ने ग़ाज़ियाबाद के शैक्षणिक परिवेश, अभिभावकों से जुड़ी व्यावहारिक चुनौतियों तथा स्कूलों में पारदर्शिता, सुरक्षा और संवाद की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को गंभीरता से प्रस्तुत किया। अभिभावकों की भावनाओं और अपेक्षाओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी बिंदुओं को सकारात्मक रूप से संज्ञान में लिया और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास और अभिभावकों के साथ समन्वय बनाए रखना है। उन्होंने ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि जिला प्रशासन छात्रों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन का यह कदम न केवल प्रशासन से सार्थक संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि जिले में पारदर्शी, उत्तरदायी और सहभागितापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की ओर एक ठोस पहल भी है।

इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन से प्रमुख रूप से अनिल सिंह (सचिव), पवन कुमार शर्मा (उपाध्यक्ष), कौशलेंद्र ठाकुर (कोषाध्यक्ष), नरेश कुमार (सह कोषाध्यक्ष), हरेंद्र, राहुल, नरेंद्र, धर्मेंद्र यादव, साधना, राम भूल पाल, गौरव चौधरी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: