नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार को एलटीजी ऑडिटोरियम में राय इंटरनेशनल कंपनी के डायरेक्टर अमित राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमें उन्होंने 22 दिसंबर 2024 को होने वाले म्यूजिक अवार्ड प्रोग्राम को लेकर अपनी बात रखी।
अमित राय ने बताया कि प्रोग्राम का असल मकसद है जो कलाकार बड़े प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुँच पाते, उनको सही रास्ता दिखाने का काम करेगा। राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड प्रोग्राम में ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा जो उसके असल में योग्य होंगे। प्रोग्राम को बड़े पैमाने पर करने का मकसद भी यही है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नेपाल के राजदूत इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। बॉलीवुड से भी कई बड़े नाम आपके बीच होंगे।
राय इंटरनेशनल कंपनी के बोर्ड मेंबर्स में अनिल चौहान ने बताया कि ये प्रोग्राम एक ऐतिहासिक प्रोग्राम होगा। दूसरे बोर्ड मेंबर डॉ मुश्ताक अंसारी ने प्रोग्राम को लेकर कहा कि दुनिया में ऐसे प्रोग्राम बहुत कम होते हैं। उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए पवन शर्मा ने कहा कि हम सभी का साथ प्रोग्राम को बेहतरीन बनाएगा।
वीणा गुप्ता ने प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि अमित राय के प्रोग्राम ऐसे होते हैं कि कोई भी उसका हिस्सा बनना चाहेगा। अमित राय ने आए हुए सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद किया और कहा कि आप ही हमें बड़ा बना सकते हैं।
Post A Comment: