Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 4 मई को इंदिरापुरम नीतिखंड 3 मनोज विहार में गुरुजी का सत्संग संपन्न हुआ। मुख्य आयोजनकर्ता बरखा ने बताया कि ये सत्संग देशराज जसवाल और निर्मल जसवाल के विवाह की 25वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया है।

शाम 6 बजे से प्रारंभ हुए सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। सभी ने श्रद्धापूर्वक बॉबी अंकल के लाइव सत्संग का श्रवण किया। हमेशा की तरह संगत अनुशासित तरीके से सत्संग का लाभ ले रही थी। 

वातावरण में अपूर्व पॉजिटिव एनर्जी महसूस हो रही थी। गुरुजी के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास साफ नज़र आ रहा था। सत्संग के बाद सभी ने बारी बारी से आरती की। आरती के पश्चात सभी ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। 

देखें वीडियो: -

सत्संग के बाद उपस्थित संगत ने झूम झूम कर नृत्य भी किया। सत्संग में मुख्य आयोजनकर्ता बरखा, विजय परिवार के सदस्य एवं बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही।

देखें वीडियो: -





Share To:

Post A Comment: