ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। सोमवार 1 अप्रैल को कंबाइंड हॉस्पिटल संजय नगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाने वाला यह अभियान जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। 

जिसमें दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी बहनों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को साफ सफाई, जल भराव की स्थिति पैदा न होने दें, टीवी एवं कुष्ठ रोग की मरीजों की लिस्ट, कुपोषित बच्चों की जांच कर लिस्ट तैयार कर अपने उच्च अधिकारी को प्रेषित करेंगे।

इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



Share To:

Post A Comment: