ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। एक ओर जहाँ सारा देश पेंड लगाओ धरती बचाओ के अभियान में लगा है वहीं इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क में अच्छे खासे हरे भरे वृक्षों को बड़ी ही बेदर्दी से काटा जा रहा है। जहाँ एक ओर छोटे बड़े नेता, समाजसेवी संगठन आये दिन पौधारोपण कार्यक्रम कर रहे हैं वहीँ स्वर्णजयंती पार्क में पेंड के पेंड़ काटकर लकड़ियों के गट्ठर बना दिये गए हैं।

आखिर क्यों इन हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। क्यों स्वर्णजयंती पार्क की बची खुची हरियाली को नष्ट किया जा रहा है। क्यों जीडीए के अधिकारी देख कर भी मौन व्रत धारण किये हैं।

जब हम सबको पता है कि पेंड़ हैं तो हम हैं। फिर भी हरेभरे पेड़ों को इस बेदर्दी से काटना समझ के परे है।

जीडीए को इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए और जिन्होंने पेंड़ काटने का अपराध किया है उनपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।



Share To:

Post A Comment: