ग़ाज़ियाबाद : प्रदीप तिवारी। मंगलवार 5 मार्च को वार्ड 79 परिवार ने सैकड़ों की संख्या में वार्ड-79 के जनसेवक प्रमोद तिवारी का अभयखण्ड 3 इंदिरापुरम में बड़ी ही धूमधाम से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ जन्मदिन मनाया। 

बड़े ही हर्ष और ऊर्जा से भरपूर वातावरण में पहले संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ हुआ। फिर आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

तत्पश्चात प्रमोद तिवारी एवं वार्ड 79 परिवार ने जन्मदिन का केक काटा। सभी ने प्रमोद तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जन सामान्य और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से ममता विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, हरिओम, संजय मिश्रा, बबलू मिश्रा, प्रदीप अवस्थी, विवेक शुक्ला, हेमेंद्र भारद्वाज, नागेंद्र पांडे, अनिमेष सिन्हा, हेमंत वाजपेयी, बृजेश श्रीवास्तव, बृजेश पांडे, मनबीर पर्चा, चंदन सिंह गोसाई, मातवर सिंह रावत, किशोर ठाकुर, मनोज डागा, उमाशंकर तोमर, प्रशांत राघव, अजय शुक्ला, दिनेश सिंह, अंबिका, मुकेश गुप्ता, वीरेंद्र, दीनबंधु, चंद्रकांत, संजय श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, अनिल यादव, रंजीत, विनोद राजपूत, मनीष चौरसिया, संजीव शर्मा, मनोज राघव, रामबीर, विजय गुप्ता, राजन, राधेश्याम, सर्बजीत, रमेश, बिमलेश, जवाहर, कृष्ण देव त्रिपाठी, प्रयाग, राधेश्याम यादव, प्रदीप, मनोज सिंह, बब्बन, श्याम, अनूप, अनुराग, ललित, दिनेश पाल, बाल मुकुंद, अंजना सिंह, आलोक मिश्रा, जयप्रकाश पांडे, हरीश विश्वकर्मा, विवेक, बंटी, अजीत दूबे ने प्रमोद तिवारी को बधाई दी।

प्रमोद तिवारी ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि  मैं अपने हृदय से आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ। आप सभी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन और वंदन है। 

उन्होंने कहा हमारे जन्मदिन पर पूरे इंदिरापूरम परिवार की तरफ से जो इतना स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिला, इसके लिए मैं सदैव अपने इंदिरापूरम परिवार के साथ 24 घंटे और सातों दिन हर सुख दुख में साथ रहूँगा। 

उन्होंने कहा जो आप सब ने हमें अपना बेटा बनाकर इतना स्नेह, प्यार, सम्मान और आशीर्वाद दिया है इसके लिए कुछ कह सकूँ ऐसा हमारे पास शब्द नही है। बस मेरा इतना ही कहना है कि प्रभू श्रीराम हमारे समस्त इंदिरापूरम परिवारों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। जिससे इसी तरह मुझे सभी का स्नेह, प्यार, आशीर्वाद, सम्मान और साथ मिलता रहे।



Share To:

Post A Comment: