जेपीएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार त्यागी ने दीं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं On March 07, 2024 ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ियाबाद। शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जेपीएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार त्यागी ने समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।विनोद कुमार त्यागी ने कहा कि सभी परिवारों पे महादेव की कृपा दृष्टि बनी रहे।हर हर महादेव Share To: Next 'चर्चित जैन केयर फाउंडेशन' ने वैभव पार्क, इंदिरापुरम में लगाए 50 स्नेक प्लांट Previous श्रीबालाजी सुन्दरकाण्ड सेवा ट्रस्ट इंदिरापुरम के संयोजक सतीश कुकरेती ने दीं महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं Related Articlesसाइबर सेल नंदग्राम द्वारा राज एम्पायर सोसाइटी में साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूकता कार्यक्रमग़ाज़ियाबाद के नव नियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने संभाला पदभाररोटरी क्लब चिरंजीव विहार ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सवसमाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया 10 अगस्त को 70 हस्तियों को करेगा सम्मानितभारत विकास परिषद, कल्याणी शाखा, शास्त्रीनगर ने बढ़ाया आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम सखी सहयोग संस्था ने ग़ाज़ियाबाद में धूमधाम से मनाई हरियाली तीज
Post A Comment: