ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 13 फरवरी को मकनपुर इंदिरापुरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी रहे। हरमीत बक्शी ने सभी को भारत के विकास की शपथ दिलाई और मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया।

जोनल अधिकारी सुनील राय ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी का स्वागत किया। लाभार्थियों को गैस के चूल्हे एवम कनेक्शन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष हरमीत बक्शी के साथ पार्षद राधेश्याम त्यागी, महामंत्री सागर रावत, उमाशंकर तोमर, सुषमा गंगवार, डॉ जयश्री सिन्हा, देबाशीष दत्ता, अनिल कटारिया, मनोज डागा, सुनीता ध्यानी, मंजुला गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय शुक्ला, धीरज शर्मा, सीएस यादव, देवदत्त पॉल, नीता राय, अजय तोमर, सुजाता पोखरियाल, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: