ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। प्रारंभिक शिक्षा के प्रतीक फास्ट लर्नर ने 10 फरवरी 2024 को अपने शानदार वार्षिक समारोह, "जोश कुछ कर दिखाने का" धूम धाम से मनाया। थीम "जी-20 भारत 2023" ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। भाग लेने वाली शाखाओं में फास्ट लर्नर नेहरू नगर, फास्ट लर्नर दयानंद नगर और फास्ट लर्नर मुरादनगर शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि कुमार सिंह एसीपी/पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और विशिष्ट अतिथि मंजू गोयल पूर्व प्रिंसिपल एसडीपीजी कॉलेज गाजियाबाद, मनु सेठ संस्थापक सीईओ स्पीकिंग माइंडज़ इंक, डॉ अशोक नागर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के निदेशक, प्रदीप चौधरी भाजपा मीडिया प्रभारी, निखिल कुमार आईटी संयोजक, अमित कुमार विपिन गर्ग, विनीत गोयल, एकता सिंघल, मनीषा गर्ग, निधी गोयल ब्रांच डायरेक्टर सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

फास्ट लर्नर के युवा सितारों ने अपने सुन्दर प्रदर्शन से शो में धूम मचा दी और मंच को भारत के भिन्य राज्यों की प्रतिभा और रचनात्मकता की अनोखी दुनिया में बदल दिया।

ए.सी.पी. रवि कुमार सिंह, मंजू गोयल, मनु सेठ के साथ ही निदेशक अमित कुमार, प्रदीप चौधरी, निखिल कुमार और प्रिंसिपल एकता सिंघल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यह वार्षिक समारोह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि एक शानदार समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ। जिसमे हमारी भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों पर आधारित कई सुन्दर प्रस्तुतियाँ बच्चों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा मेहरोत्रा और प्रियंका ने किया।



Share To:

Post A Comment: