'ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल' के डायरेक्टर अमित शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दीं शुभकामनाएं On January 25, 2024 ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ियाबाद। 'ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल' के डायरेक्टर अमित शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अमित शर्मा ने कहा कि "देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें"। Share To: Next भाजपा इंदिरापुरम मण्डल उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दीं शुभकामनाएं PreviousOlder Post Related Articlesरोटरी क्लब साहिबाबाद ने कंपोजिट विद्यालय काजीपुरा में विद्यार्थियों को वितरित की स्टेशनरी एवं अल्पाहाररोटेरियन सदस्यों द्वारा हंस सीड्स कंपाउंड में हवन व वृक्षारोपण के साथ नए रोटरी वर्ष की हरित शुरुआत गाजियाबाद: पत्रकार अपूर्वा चौधरी ने थाना मधुबन बापूधाम पुलिस के खिलाफ शुरू किया आमरण अनशनग़ाज़ियाबाद: पत्रकारों पर पुलिस और दबंगों का अत्याचार, CM को ज्ञापन, अनशन की चेतावनीशिप्रा कृष्णा विस्टा इंदिरापुरम में लिफ्ट सुरक्षा में भारी लापरवाही का आरोप, शिकायत पर विभाग ने AMC और OEM विवरण तलब किएकैलाश आचार्य उदय कौशिक ने पहले जत्थे को कैलाश मानसरोवर यात्रा पे विदा करके कैलाशपति के चरणों में त्यागे प्राण
Post A Comment: