'ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल' के डायरेक्टर अमित शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दीं शुभकामनाएं On January 25, 2024 ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ियाबाद। 'ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल' के डायरेक्टर अमित शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अमित शर्मा ने कहा कि "देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें"। Share To: Next भाजपा इंदिरापुरम मण्डल उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दीं शुभकामनाएं Previous भाजपा इंदिरापुरम मण्डल महामंत्री उमाशंकर तोमर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दीं शुभकामनाएं Related Articlesप्रतीक बिल्डर की लापरवाही से सिद्धार्थ विहार में टूटी नगर निगम के नाले की दीवार, महापौर ने बिल्डर के खिलाफ FIR के दिये निर्देशअंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के हित की चिंता करता है रेडक्रॉस ग़ाज़ियाबादपूर्व विधायक प्रशांत चौधरी बने रेडक्रॉस ग़ाज़ियाबाद के आजीवन सदस्यजीडीए रखेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अवैध निर्माणों पर निगरानीपर्यटन तथा निगम संयुक्त रूप से योजना बनाकर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर को देगा भव्यता -नगर आयुक्तएसबीएन पब्लिक स्कूल नंदग्राम में संतोष अस्पताल ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
Post A Comment: