ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। सोमवार 8 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक ज्ञापन सौपा गया। इस मौके पर अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम के साथ मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय, सौरभ यादव, अनिल खेड़ा, रवि कटारिया, विनीत गर्ग, प्रवीण बत्रा, हरिओम सिंह, सिसोदिया, छोटेलाल कनौजिया, कर्मवीर धिगान, त्रिलोकी नाथ, सावन कुमार, प्रिंसिपल सिंह, विनोद सेंगर, सुभाष शर्मा, वीरेंद्र कंडेरे, राजेश झा, पुष्पेंद्र तोमर, रवि वार्ष्णेय, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन का विवरण
प्रतिष्ठा में
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा
जिला अधिकारी महोदय गाजियाबाद
मान्यवर
सामाजिक संगठन रसम के संयोजक संदीप त्यागी रसम के साथ मिलकर जिले के लगभग 152 संगठन द्वारा ज्ञापन नुक्कड़ बैठक टोल फ्री मिस्ड कॉल पर समर्थन का अभियान 100 हवन की श्रृंखला आदि द्वारा गाजियाबाद नाम परिवर्तन विषय पर पिछले 5 वर्ष से अनवरत जन जागरण अभियान के तहत निवेदन कर रहे हैं।
जिसका पहला ज्ञापन 28 मई 2018 तदुपरान्त 2019 को वीर सावरकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर आपके समक्ष प्रेषित किया गया।
इस अभियान को गति देते हुए टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर पर लाखों की संख्या में नागरिकों ने मिस्ड कॉल लगाकर अपना समर्थन व्यक्त किया। सभी संगठनों ने मिलकर एक सैकडा हवन की श्रृंखला चलाई जिसका पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर जन जागरण करते हुए हवन आहूत किए गए। अलग-अलग समय पर हजारों की संख्या के साथ मानव श्रृंखलाएं बनाई गई। सभी जनप्रतिनिधियों से इस विषय के लिए संपर्क किया गया जिनका सकारात्मक सहयोग और आश्वासन मिला। भाजपा संगठन के महानगर अध्यक्ष द्वारा स्वयं के लेटर हेड पर लिखित पत्र आपके समक्ष भेजा गया।
मार्च 2021 में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील कुमार शर्मा जी ने नाम परिवर्तन अभियान को विधानसभा में उठाकर संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में चल रहे अभियान का समर्थन किया।
जिले के पांच विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी, सुनील कुमार शर्मा जी, अतुल गर्ग जी, अजीत पाल त्यागी जी, डॉक्टर मंजू सिवाच, स्थानीय सांसद रिटायर्ड जनरल वीके सिंह जी, राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप जी सहित जिला अध्यक्ष भाजपा जिला प्रभारी व महानगर प्रभारी भाजपा संगठन द्वारा इस विषय पर लिखित सहमति पत्र आपको भेजे गए हैं।
महापौर सुनीता दयाल जी सहित नगर निगम के सभी गणमान्य पार्षदगण ने इस विषय पर अपना समर्थन व्यक्त किया है। पूर्व महापौर आशा शर्मा जी ने भी इस विषय पर आपके समक्ष निवेदन किया।
नाम परिवर्तन अभियान के सभी सहयोगी संगठनों साथियों ने संदीप त्यागी रसम के साथ मिलकर एक लाख हस्ताक्षर करने के लक्ष्य के साथ नंदग्राम क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष 9 अगस्त 2023 से हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान को जिले भर में बूथ स्तर पर चलाया गया।
निवेदन है इन हस्ताक्षर पत्रक में गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ किए जाने के समर्थन में हस्ताक्षर किए गए हैं।
नागरिक समाज की तरफ से निम्न नाम सुझाव निवेदन हैं
1 गजप्रस्थ
2 दुधेश्वरनाथ नगर
3 परशुराम नगर
4 हरनन्दी पुरम
आपके द्वारा जो भी नाम गाजियाबाद के स्थान पर तय किया जाएगा उसका स्वागत होगा
नाम परिवर्तन अभियान का ध्येय वाक्य है
तालिबानी सोच पर चोट करो हुजूर गाजियाबाद जैसे नाम बदलो जरूर
आतताई मुक्त कुछ भी रखो सब मंजूर
सादर आभार
सभी संगठनों सहयोगी साथियों के साथ आपका
एडवोकेट संदीप त्यागी रसम
संयोजक
अत्याचारियों को सम्मानित करती मानसिकता भारत छोड़ो अभियान
गाजी शब्द को देश निकाला हो अभियान
संलग्न
हस्ताक्षर अभियान में प्राप्त पत्रक संख्या 1 लाख।
Post A Comment: