ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। इंदिरापुरम स्थित एक्सप्रेस गार्डन प्रोजेक्ट में 134 अतिरिक्त फ्लैट बनाये जाने के मामले की जांच अपर सचिव सीपी त्रिपाठी करेंगे। इस जांच कमेटी में ओएसडी सुशील कुमार चौबे, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह और प्रभारी प्रवर्तन जोन 6 आलोक रंजन को सदस्य रूप में शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि इस प्रकरण में हाइकोर्ट ने जीडीए को कमेटी बनाकर मामले की जांच किये जाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: