इंदौर : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 26 जनवरी को सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही स्कूल के नन्हें छात्रों ने अतिथियों का स्वागत मधुर स्वागत गान से किया।
देखें वीडियो: -
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, प्रधानाचार्य एसएस मौर्य तथा बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति, स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं तथा छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब अपने अपने क्षेत्र में अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। हमारा देश निश्चित ही पुनः विश्व गुरु बनेगा।
प्रधानाचार्य एसएस मौर्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले होता है। हमें अपने हर कार्य हर निर्णय में देश को सबसे ऊपर रखना चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए विशेष भोज का प्रबंध भी किया गया था। जिसका सभी ने आनंद लिया।
Post A Comment: