ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। भाजपा ग़ाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष द्वारा हरमीत बक्शी को इंदिरापुरम मण्डल अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी देने के बाद से ही हरमीत बक्शी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

आज रिवेरा पब्लिक स्कूल में नए मण्डल अध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरमीत बक्शी को पुष्पमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।


इस अवसर पर हरमीत बक्शी ने कहा कि पार्टी ने मुझपर विश्वास करके जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। मैं पूरी निष्ठा और लगन से उसका पालन करूँगा। आम जनता को कोई परेशानी ना हो तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को सबसे बड़े मार्जिन से जिताना ही हम सबका लक्ष्य है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनीता नागपाल, पार्षद संजय सिंह, पार्षद धीरज अग्रवाल, जयश्री सिन्हा, नेहा जैन, मंजू सिंह, सुषमा गंगवार, प्रिया राठौर, कविता सिंह, गायत्री तिवारी, सतीश शर्मा, सतीश कसाना, अनिल कटारिया, मास्टर सुनील शर्मा, दिनेश गोला, दिव्यांश भटनागर, अजय शर्मा, प्रवीन वर्मा, हेमंत वाजपेयी, वीएन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Share To:

Post A Comment: