ग़ाज़ियाबाद : प्रदीप तिवारी। इंदिरापुरम वार्ड-79 परिवार के जनसेवक प्रमोद तिवारी ने वार्ड-79 का बेटा होने का अपना फर्ज पूरा किया। सभी 160 भक्तों को आज अयोध्या में प्रभू श्री रामलला के दर्शन और काशी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन और शाम की माँ गंगा जी की आरती करवाकर सभी को सकुशल घर वापस लेकर आने का कार्य पूर्ण किया।
इस सराहनीय कार्य को लेकर वार्ड-79 परिवार के लोगों ने प्रमोद तिवारी का दिल से आभार व्यक्त किया। क्योंकि जैसा प्रमोद तिवारी ने कहा था कि रामलला जिस दिन अपने गर्भ गृह में स्थापित होंगे। सबसे पहले अपने इस वार्ड-79 के परिवारों को दर्शन करवाने का कार्य करूँगा, अपना वादा पूरा किया।
Post A Comment: