ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। मंगलवार 19 दिसंबर को 98 वर्षीय सीता देवी शर्मा के देहावसान के पश्चात उनकी नेत्रदान और देहदान की प्रक्रिया पूरी की गई।

सीता देवी के पुत्र अनिल भारद्वाज ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व ही मेरी माता जी ने स्वयं की इच्छा से दधीचि देहदान समिति में अपनी देहदान का संकल्प पत्र पंजीकृत करवा दिया था। वो जीते जी तो समाज की सेवा करती ही रहीं पर उनकी इच्छा थी कि मरणोपरांत भी वो समाज देश के काम आएं।

इसलिए अवंतिका अस्पताल इंदिरापुरम में उनके देहावसान की सूचना दधीचि देहदान समिति के राकेश अग्रवाल को दी गई। जिससे श्राफ नेत्र चिकित्सालय द्वारा उनके नेत्र दान की प्रक्रिया पूरी की गई। साथ ही चिकित्सीय अनुसंधान हेतु यूसीएमसी मेडिकल कॉलेज दिल्ली द्वारा देहदान की प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सीता देवी के इंदिरापुरम निवास पर पहुँच कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, जया श्रीवास्तव, रवींद्र मिश्रा, बृजेश श्रीवास्तव, अमित शर्मा, नवनीत मित्तल, अरुण शर्मा, डॉ सीएम शर्मा, डॉ एसके गर्ग, सुभाष गर्ग, हेमंत वाजपेयी, सत्यप्रकाश, सलेक त्यागी, पार्षद अनुज त्यागी, अनिल जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: