नई दिल्ली: पुनीत माथुर। कोबरा, घोड़ा पछाड़, स्नेक वेनम, अजगर और दुमुहा सांपों की वजह से बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव कानून के शिकंजे में पहुंच गए हैं।
एक सामाजिक संस्था ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में एल्विश यादव पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता के अनुसार, एल्विश यादव एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट करते हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस की छापेमारी में नोएडा सेक्टर 49 से पांच कोबरा, स्नेक वेनम, एक घोड़ा पछाड़ सांप, एक अजगर, दो दुमुहा सांप, साथ ही सांप का जहर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविनाथ, नारायण, टीटूनाथ, जयकरन और राहुल के रूप में हुई है।
Post A Comment: