Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

 

शहीद हुमायूं बट (फाइल फोटो)

ई दिल्ली : पुनीत माथुर। बुधवार को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक (DSP) शहीद हो गए और दो जवान  अब तक लापता हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं बट हैं। 


आइए जानते हैं शहीद पुलिस अफसर हुमायूं बट के बारे में...

हुमायूं बट के पिता  गुलाम हसन बट जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक (IG) रहे हैं। हुमायूं का पिछले साल ही विवाह हुआ था। हुमायूं की पत्नी प्रोफेसर हैं। उनकी दो महीने की एक बेटी है। बट मूलतः पुलवामा जिले के रहने वाले हैं लेकिन अब उनका परिवार बड़गाम के हुमहामा इलाके में एक कॉलोनी में रहता है। हुमायूं विगत तीन साल से जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत थे।

शहीद हुमायूं बट को उनके पिता ने श्रृद्धांजलि दी

आज जब शहीद हुमायूं बट को उनके पिता ने श्रृद्धांजलि दी उस समय उनकी पत्नी अपनी बेटी को गोदी में लिए वहां मौजूद थीं, वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे।


Share To:

Post A Comment: