नई दिल्ली : पुनीत माथुर। देश की आशाओं को डॉक्टर बनाने के केंद्र सरकार के फैसले का प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा ने कहा किप्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन संपूर्ण भारत के अपने चिकित्सकों को इस योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से मांग पिछले 20 सालों से कर रही है। एसोसिएशन ने मांग की थी कि प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े लाखों चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार व प्रशिक्षण दिया जाए । परंतु केंद्र की सरकार व हर राज्य की सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही हैं न ही उनकी मांगों पर कोई फैसला ले रही है । इसीलिए प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी और काली पट्टी बांधकर संपूर्ण भारत में प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक अपनी प्रैक्टिस करेंगे ।
उन्होंने बताया कि जल्द ही वो अपनी मांगों को देश की सरकार तक पहुंचाएंगे तब तक इस फैसले का एसोसिएशन काली पट्टी बांध कर विरोध करेगी।
Post A Comment: