साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 21 जून 2023। जिला साहिबाबाद महिला पतंजलि योग समिति के सौजन्य से नवां योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को महिला पतंजलि योग समिति दिल्ली एनसीआर की अध्यक्षा सविता तिवारी के मार्गदर्शन एवं जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत के दिशा निर्देशन में हाथी पार्क में सभी ने मिलकर एक साथ योग किया। कई संस्थाओं के सदस्यों ने जुड़कर इस दिवस की गरिमा को बढ़ाया।
देखें वीडियो: -
कार्यक्रम में राज्य अध्यक्षा सविता तिवारी ने उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया और सभी योग साधकों को आशीष वचन दिया।
कार्यक्रम में अपर्णा भारद्वाज ने बहुत ही सुंदर भजन अपनी मधुर और मनमोहक आवाज में गाकर सबको मनमुग्ध कर दिया।
देखें वीडियो: -
विद्वान योग शिक्षक, कवि ताराचंद्र ने गुरुदेव और योग पर स्वरचित रचना की अदभुत प्रस्तुति दी।
देखें वीडियो: -
तत्पश्चात योग शिक्षिका सुनैना चौहान और सुरभि मल्होत्रा ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल कराया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्य अध्यक्षा सविता तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद अनुज त्यागी, स्वाति चौरसिया, संजीव शर्मा, उदयवीर सिंह, आर्य समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मीरा आर्य, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा मंजू सिंह, योग शिक्षक श्याम त्यागी, वीर सावरकर शाखा के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
अंत में इस कार्यक्रम की संयोजिका साहिबाबाद दिल्ली एनसीआर जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष रूप से योग शिक्षक धीरेंद्र बेलवाल, योग शिक्षक कवि ताराचंद्र, योग शिक्षक अर्जुन प्रताप, प्रदीप भारद्वाज, अपर्णा भारद्वाज, योग शिक्षिका सुनैना चौहान, सुरभि मल्होत्रा, लक्ष्य जादौन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में टिल्लू लखेरा (बीएसटी महामंत्री), पूनम बंसल (महामंत्री एमपीवाईएस), कौशल्या भारद्वाज (तहसील प्रभारी साहिबाबाद), निशा गर्ग (तहसील प्रभारी मुरादनगर), लता कांडपाल (तहसील प्रभारी लोनी), वार्ड प्रभारी बहन रेनू बंसल, शोभा कपूर, ललिता सिंह, सुनीता त्यागी, पूनम चौधरी, लोनी तहसील समिति पूनम वैश्य, अनीता रावत, मीना श्री कोटी, मुरादनगर तहसील समिति गीता कुमारी, दीपा श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, दीपा रावत, सपना यादव उपस्थित रहे।
देखें वीडियो: -
सभी को धन्यवाद देते हुए कुमकुम राजपूत ने कहा कि आप सभी के योग अध्यात्म सहिष्णुता को देख कर मन स्वतः ही कोटिशः नमन करता है। आशा करती हूं कि भविष्य में भी हम लोग ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
* डी पार्क सेक्टर 62, नोएडा
वार्ड प्रभारी : सुनीता यादव
* वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर लोनी, साहिबाबाद
युवती प्रभारी : आरती रवि देवल
*राम मनोहर लोहिया पार्क, साहिबाबाद
वार्ड प्रभारी : रेनू सिंह
Post A Comment: