ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 1 जून 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह ने ग़ाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना वर्ष 2022-2023 के अंतर्गत कई विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण किया।
ग़ाज़ियाबाद के लोकप्रिय सांसद वीके सिंह ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से विकास खंड मुरादनगर के गांव नेकपुर, सुल्तानपुर, ढिंढरा और रेवडी रेवडा में विकासात्मक कार्यों का उदघाटन किया।
सर्वप्रथम सांसद वीके सिंह ने ग्राम नेकपुर में 22.730 लाख रुपये की लागत से बस अड्डे से मेन रास्ते बाजार तक 260 मीटर इंटरलॉकिंग व नालियों का निर्माण कार्य व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जिसके माध्यम से कचरा प्रबंधन और खाद बनाने की निर्माण विधि कार्य का लोकार्पण किया।
इसी के साथ ग्राम सुल्तानपुर में 51.623 लाख रुपए की लागत से मदन पाल नंबरदार के मकान से जय हिंद नेताजी के मकान तक 540 मीटर लंबी सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य कराया गया।
इसी के साथ ग्राम ढिंढरा में 16.670 लाख रुपए की लागत से रजवास से श्मशान घाट तक 175 मीटर इंटरलॉकिंग तथा बाउंड्री वॉल के अंदर इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया।
अगला कार्यक्रम रेवड़ी रेवडा में आयोजित हुआ जहां सांसद वीके सिंह ने 112 मीटर लंबे विकास कार्य को 29.865 लाख रुपए की लागत से श्मशान घाट का निर्माण तथा बाउंड्रीवाल के अंदर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराया।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसडीएम पवन सोम, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पीडी दीक्षित, मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, मनोज प्रधान, नवनीत प्रधान, संतोष राय, केडी त्यागी एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।
सांसद वीके सिंह का संकल्प है कि ग़ाज़ियाबाद दिन प्रतिदिन विकास की गति में अग्रसर रहे और समस्त ग़ाज़ियाबादवासी सदैव खुशहाल रहें।
इसी संकल्प के साथ ग़ाज़ियाबाद का विकास कार्य लगातार आगे बढ़ रहा है।
Post A Comment: