ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बृहस्पतिवार 25 मई को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा ने वेदांतम ग्लोबल स्कूल, मकनपुर, इंदिरापुरम के सानिध्य सहयोग से स्कूल में अपना ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर शुरू किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम से किया गया। समर कैम्प में बच्चों को जूडो आत्मरक्षा, मेहंदी, वैदिक गणित, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, सिलाई, मोमबत्ती बनाना आदि का प्रशिक्षण भारत विकास परिषद के सहयोग से किया जाएगा। यह शिविर 30 म‌ई तक चलेगा। 

स्कूल के डायरेक्टर ललित त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि प्रमोद तिवारी ने समाज में बच्चों को संस्कार एवं स्वावलंबन देने के लिए सभी को प्रयास करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर ललित त्यागी, प्रिंसिपल मीनाक्षी त्यागी, स्कूल कोऑर्डिनेटर सत्या चौधरी, भारत विकास परिषद से प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना, संस्कार सेवा प्रमुख हेमंत बाजपेई, रविन्द्र तिवारी, भाग प्रचार प्रमुख भुवन, कार्यक्रम प्रभारी रुचि सक्सैना, रीमा श्रीवास्तव, निशा मित्तल, रिचा वालिया एवं कार्यक्रम संयोजिका विनीता वाजपेई उपस्थित रहे।

देखें वीडियो: -



Share To:

Post A Comment: