ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 14 मई। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा के द्वारा एक होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का उदघाटन न्यायखंड दो में किया गया।
आज पहले दिन मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच की गई और अगर डॉ के द्वारा कोई और टेस्ट की जरूरत थी उनका आगे भी ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई।
कैंप में कुल 80 लोगों का चेकअप किया गया।
डिस्पेंसरी पर रोज़ सुबह 10 बजे से 12 बजे तक डॉ द्वारा फ्री चिकित्सा और दवा उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना, शाखा संरक्षक हेमंत बाजपेई, सदस्य आरसी गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी रविन्द्र तिवारी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, सचिव अंकुर अग्रवाल, अध्यक्षा विनीता बाजपेई, निशा मित्तल, अरुण शर्मा, अजय वालिया आदि शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ अल्पना गुप्ता की उपस्थिति रही जो डिस्पेंसरी में नियमित सेवाएं देंगी।
Post A Comment: