साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 14 मई।इंदिरापुरम के वार्ड 81 में फिर से भाजपा का परचम लहराया है। यहाँ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता धीरज अग्रवाल ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर विजय हासिल की है।

स्वभाव से अत्यंत विनम्र और सभी से प्रेमपूर्वक मिलने वाले धीरज अग्रवाल भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी हैं। इंदिरापुरम में भाजपा को खड़ा करने वाले गिने चुने कार्यकर्ताओं में से एक धीरज अग्रवाल को उनके शिष्ट व्यवहार के कारण पार्टी में सभी पसंद करते हैं।

संवाददाता से बातचीत में धीरज अग्रवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता वार्ड की समस्याओं का समाधान करना है। आम जनता के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे।

धीरज अग्रवाल के चुनाव में प्रमुख रूप से उनके परिवार के सदस्य, मित्र तथा भाजपा से प्रभारी मीना भंडारी, सुनील दत्त शर्मा, नेहा जैन, अशोक पंडित, सुनील शर्मा मास्टर, अनिल कटारिया, प्रिया राठौर, आँचल कांबोज, आकाश वर्मा, प्रीति ध्यानी, मंजू सिंह, मीनाक्षी शर्मा, गायत्री तिवारी, दीपक मेहरा आदि का योगदान सराहनीय रहा।



Share To:

Post A Comment: