ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। संस्कार भारती गाजियाबाद महानगर के तत्वावधान में हिन्दू नव संवत्सर 2080 के अवसर पर संगीतमय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शिशु मंदिर नेहरू नगर में किया गया। 

इस अवसर पर भातखण्डे संगीत महाविद्यालय के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। संस्कार भारती ध्येय गीत के उपरांत सरस्वती वंदना तदुपरांत भजन हे, राम, मीठे रस से भरे, उसके उपरांत नृत्य नाटिका परशुराम संवाद, महिषासुर मर्दिनीस्त्रोत, चैती गीत, शास्त्रीय गायन एवं देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

इस अवसर पर प्रयाग समिति के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम संयोजक पं हरिदत्त शर्मा, सांस्कृतिक संयोजक पं हरिओम शर्मा, संस्कार भारती संरक्षक डां जय प्रकाश मिश्र, विभाग संयोजक डॉ राजीव पाण्डेय, अध्यक्ष वीणा मित्तल, महामंत्री हेमन्त कुमार वाजपेयी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार, अतुल भटनागर, कोषाध्यक्ष यतीश चंद्र कश्यप, मेवाड़ संस्थान निर्देशिका अलका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। भातखंडे महाविद्यालय से निवेदिता शर्मा, प्रीति शर्मा एवं ज्योति शर्मा ने मंच संचालन एवं संगीत संचालन किया। 

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल को संगीतमय कर दिया। डा चंद्रभानु मिश्रा ने अपने उदबोधन में नई पीढ़ी को नवसंवत्सर का महत्व एवं संस्कार भारती के इतिहास एवं उद्देश्यों के विषय में बताया। अंत में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Share To:

Post A Comment: