Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

 


बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद मे रविवार को प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन आल इंडिया की मेडिकल ट्रेनिंग के बाद सैकड़ों चिकित्सकों ने पी.सी.एम.ए. एसोसिएशन की सदस्यता ली  । 



इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा ने कहा की जल्द भारत सरकार व राज्य सरकार से बात कर सभी चिकित्सकों को सीएमओ स्वास्थ्य विभाग से  एसोसिएशन के सदस्यों को चिकित्सा करने का अधिकार दिलाया जायेगा  । 



इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने चिकित्सकों के हित में अपनी-अपनी बात रखी । 



कार्यक्रम संचालन डॉ. नानक चंद्रा व डॉ. जमुना प्रसाद यादव जी ने किया । 



कार्यक्रम का आयोजन डॉ. एम. डी. सोनू, डॉ. दानिश अंसारी, डॉ. अविनाश, डॉ. जुबेर अल्वी व डॉ. सोनू गौतम आदि ने किया  । 



इस अवसर पर डॉ. जुबेर त्यागी राष्ट्रीय प्रमुख सचिव, डॉ. एस. पी. सिंह चंदेल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, डॉ. जमील खान राष्ट्रीय महा सचिव, डॉ. जी. के. राजा प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, डॉ. राजकुमार मोदीनगर, डॉ. तारा चंद, एस. पी. वर्मा, डॉ. रहमान, डॉ. ताहिर शाह, डॉ. मुजीब उर रहमान, डॉ. अनिल यादव, डॉ. इस्टेकार, डॉ. शाहफ़ेसल, डॉ. राजेश गिरी, डॉ. फैज़, डॉ. जावेद, डॉ दानिश, डॉ. खालिद, डॉ. ज़ैद आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे ।



Share To:

Post A Comment: