ग़ाज़ियाबाद। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली/एनसीआर की अध्यक्षा शिप्रा कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में चित्रगुप्त मंदिर शालीमार गार्डन में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष साहिल माथुर के नेतृत्व में चित्रगुप्त पूजन, कलम वितरण और भंडारा सफलता पूर्ण संपन्न किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से प्रतीक माथुर विनय खरे, केशव सक्सेना, मयंक देव, विजय माथुर, शशांक श्रीवास्तव, सुशील सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव, डीसी माथुर एवं आरके सिन्हा आदि सम्मिलित हुए।
Post A Comment: