नई दिल्ली : पुनीत माथुर।
उस ने फेंका मुझ पे पत्थर और मैं पानी की तरह
और ऊँचा और ऊँचा और ऊँचा हो गया
कीर्तिशेष गीतऋषि साहित्य साधक महाकवि डॉ. कुंवर बेचैन जी का तीन दिवसीय जन्मोत्सव काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा कुछ यूं मनाया गया...
1 जुलाई को झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच केक काटकर एवम् वस्त्र वितरण कर सादगी के साथ मनाया ।
2 जुलाई को काव्य कॉर्नर फाऊंडेशन के दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष श्री प्रेम सागर ' प्रेम' जी ने हाइडेन पार्क सोसाइटी के सभागार में श्रीमती सोभा सचान जी की अध्यक्षता में दद्दू की स्मृति को समर्पित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन में श्री के. डी. बिंदास, श्री जय प्रकाश रावत, श्री आशीष प्रकाश जी, श्रीमती इंदु शर्मा, श्रीमती रूपा राजपूत, श्री मनोज मिश्रा, श्री वैभव शर्मा, श्री रत्नेश अवस्थी, श्रीमती सुप्रिया सिंह वीणा, श्री भूपेंद्र राघव, श्रीमती मीनाक्षी दिनेश, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती सोनम यादव, श्रीमती शालिनी मिश्रा एवम् श्रीमती चेतना कपूर आदि ने भाग लिया।
Post A Comment: