Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्लीः पुनीत माथुर। कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार ने उनकी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की तारीफ की है, लेकिन वह खुलकर नहीं बोल सकते क्योंकि उन्हें मूवी माफिया का डर है।

कंगना ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'बॉलीवुड इतना होस्टाइल है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किलों में डाल देता है। मुझे कई खुफिया कॉल और मैसेज आते हैं, अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकार भी उसमें शामिल हैं, अक्षय कुमार ने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफ की, लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वह इसकी खुलकर तारीफ नहीं कर सकते, मूवी माफिया का आतंक।' 

दरअसल कंगना रनौत ने ये पोस्ट स्क्रीन राइटर अनिदुद्ध गुहा के एक ट्वीट के जवाब में लिखा है।  अनिदुद्ध गुहा ने अपने ट्वीट में कंगना की तारीफ की थी। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ' काश एक कला से जुड़ी इंडस्ट्री बामक्सद रह पाती और पावर के खेल और राजनीति में न शामिल होती। मेरी राजनीतिक विचारधारा और आध्यात्म की वजह से मेरी बुली करने के लिए टारगेट नहीं बनाया जाना चाहिए।

Share To:

Post A Comment: