Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

 


नई दिल्ली : पुनीत माथुर । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर के जरिये दी. उन्होंने नवम्बर में ही कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीका लगवाया था। उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।

अनिल विज को कोरोना से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन की खुराक दी गई थी। भाजपा के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता अनिल विज ने स्वेच्छा से सबसे पहले कोवैक्सीन टीका लगवाने के लिए वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है

Share To:

Post A Comment: