नई दिल्ली : पुनीत माथुर। तीन बार आईपीएल विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए यूएई में है। सीएसके टीम को छोड़कर बाकी टीमें ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं। सीएसके के दो प्लेयर और कुछ सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव निकले थे।

हरभजन सिंह को लेकर सीएसके की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है। अगर हरभजन नाम वापस लेते हैं, तो फिर ये सीएसके के लिए बड़ा झटका होगा। यूएई की पिचें स्पिनरों की मददगार होंगी, ऐसे में हरभजन सिंह का एक्सपीरियंस से टीम को फायदा मिल सकता है। 

सीएसके के पास इमरान ताहिर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, केदार जाधव जैसे स्पिन मौजूद हैं।

हरभजन सिंह टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हुए थे और फिर बीच में खबर आ रही थीं कि वो टीम से बाद में जुड़ेंगे, लेकिन वो अभी तक दुबई नहीं पहुंचे हैं।

ओवरसीज प्लेयर फैफ डु प्लेसी और लुंगी एनगिडी भी दुबई पहुंच चुके हैं। भज्जी के अब तक टीम से नहीं जुड़ने को लेकर सीएसके के एक अधिकारी ने एक अखबार से बोला, ‘उन्हें टीम के साथ 1 सितंबर को जुड़ना था, लेकिन एक बार फिर उनका आना टल गया। हमें नहीं पता कि वो कब आ रहे हैं या फिर या नहीं आ रहे है।’
Share To:

Post A Comment: