ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आर.डब्ल्यू.ए. अशोक नगर - नेहरू नगर (रजि.) द्वारा वार्ड 96 के पांच वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।


शिक्षक चन्द्र भूषण जी, हरिदत्त शर्मा जी, दिनेश ढींगरा जी, श्रीमती कृष्णा ढींगरा जी व श्रीमती जगवती देवी गुप्ता जी सभी को आर.डब्ल्यू.ए. द्वारा स्मृति-चिन्ह व शाॅल भेंट करके सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर आर.डब्ल्यू.ए. के संरक्षक प्रेम चन्द गुप्ता जी ने मार्गदर्शन व प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के ऐसे कार्य सराहनीय हैं तथा आर.डब्ल्यू.ए.द्वारा ऐसे कार्यक्रम समाज में करते रहना चाहिए तथा उनका संस्था को हर प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा । 


आर.डब्ल्यू.ए. के संरक्षक आर सी मांगलिक,  अध्यक्ष अजीत निगम, उपाध्यक्ष आर पी जुनेजा, कोषाध्यक्ष संजीव पुरी , हरीश पारूथी, संजीव छाबड़ा, निधि निगम, चित्रा पारूथी, मनिका चोपड़ा, पृथपाल कौर व अन्य सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: