नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर हुआ है। आतंकी हमले में एक जवान भी घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ हो सकता है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Post A Comment: