Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। OnePlus ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और यह स्मार्टफोन है OnePlus Nord । OnePlus Nord कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। वनप्लस के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 4115mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर वेरियंट में मिलेगा।

जाने क्या है कीमत

इस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।

OnePlus Nord की स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। OnePlus Nord में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन में 4115mAh की बैटरी है जो रैप फास्ट चार्जिंग 30T को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में फोन की बैटरी 70 फीसदी चार्ज हो जाएगी। फोन में 4जी के अलावा 5जी और NFC का भी सपोर्ट मिलेगा, हालांकि 5जी का सपोर्ट फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
Share To:

Post A Comment: