नई दिल्ली: पुनीत माथुर। एस भारत एंटरटेनमेंट के बैनर तले बहुप्रतीक्षित ”कान्हा राधा जाप" भक्ति गीत यूट्यूब पर मात्र एक महीने में सफलता के नए रिकॉर्ड बना रहा है।

इस गीत के वीडियो में प्रेमानंद महाराज के दर्शन का सौभाग्य पा कर दर्शक अभिभूत हैं।

बता दें कि इस भक्ति गीत को मशहूर गीतकार सौरभ भारत ने लिखा है, संगीत पीयूष रंजन का है जिसे अपना मधुर स्वर दिया है ’भुज’ और ’हीरा मंडी’ फेम शिखा जोशी ने।

गीतकार सौरभ भारत 
https://g.co/kgs/BUJMG1p

गीतकार सौरभ भारत जो मूलरूप से मेरठ के रहने वाले हैं, ने न्यूज़ लाइव टुडे को बताया कि   उनके गीतों से सजी बॉलीवुड फिल्म ’डॉ हेडगेवार’ जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है। एक अन्य बॉलीवुड फिल्म ’कुत्ते से सावधान’ भी जल्द रिलीज़ होने वाली है। वेब सीरीज़ ’उड़ गए रे पंछी’ भी जल्द ओटीटी पर दिखाई देगी।

https://www.imdb.com/title/tt35304503/?ref_=ext_shr_wts

”कान्हा राधा जाप” का निर्देशन और कोरियोग्राफी की है मिस डूना ने, वीडियोग्राफी प्रीत शैरी की है एवं अभिनय किया है श्रुति उपाध्याय और नेमो ने।

गीत का आनंद लेने के इस लिंक पर जाएं...

https://youtube.com/@sbharatentertainment?si=CC_QTM2kQHrbXtJg


Share To:

Post A Comment: